Manav Sampada Uttar Pradesh EHRMS UP login कैसे करे?

Uttar Pradesh Manav Sampada पर लॉग इन कैसे करे? इसके लिए आपको इस आर्टिकल को पढना होगा और निचे दिए गए लॉग इन बटन पर क्लिक करके इसमें लॉग इन करना होगा, मानव सम्पदा पोर्टल पर login करने के लिए आपके पास यूजर id और पासवर्ड की जरूरत पड़ती है

मानव सम्पदा EHRMS Portal क्या है

EHRMS Portal कह लीजिये या फिर मानव सम्पदा पोर्टल दोनों एक ही है, जहाँ पर उत्तर प्रदेश सरकार में कार्यरत समस्त कर्चारियो का डाटा डिजिटल रूप से एकत्रित किये जाने हेतु EHRMS Portal का निर्माण करया गया है

Ehrms user ID और Password कैसे प्राप्त करे?

Manav Sampada Portal पर सबसे पहले लॉग इन के लिय id और पासवर्ड की जरुरत पड़ती है, id और पासवर्ड आपको अपने विभाग से मिलेगा और यदि आपको अपना ehrms id प्राप्त हो गयी है उसके जरिये आप वेबसाइट पर जाकर भी पासवर्ड को रेस्ट किया जा सकता है जैसा की निचे इमेज में बताया गया है

Manav Sampada portal login kaise kare

  • अगर आपके पास EHRMS id नहीं है तो उसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर पता होना चाहिए
  • सबसे पहले ऊपर दी गयी लिंक पर क्लिक करे, जैसे आप ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करेगे
  • आपके सामने कुछ ऊपर दी गयी इमेज के तरह फॉर्म खुल आएगा
  • अब आप सबसे पहले अपना विभाग चुने
  • उसके बाद अपना मोबाइल नंबर डाले और सबमिट पर क्लिक करे
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेगे आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी

मानव सम्पदा EHRMS Portal लॉग इन कैसे करे?

जैसा की मैंने आपको ऊपर पूरी जानकारी दे दी है की कैसे ehrms साईट पर जाये और यदि आपके पास id नहीं है तो उसको कहाँ से प्राप्त करे, तो अब आपके पास id और पासवर्ड दोनों है और अब आपको मानव सम्पदा पर लॉग इन करना है तो उसके लिए आपको सबसे ऊपर जो लिंक दी गयी है लॉग इन की उस पर क्लिक करे, जैसे उस पर क्लिक करेगे अपिके सामने कुछ इस तरह का पेज आयेगा

  • सबसे पहले अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट करो
  • उसके बाद यूजर id जो आपको प्राप्त हुई है आपके विभाग से उस id को डाले
  • साथ ही उसके साथ पासवर्ड भी डाल दे और capture कोड डाल कर लॉग इन पर क्लिक कर दे

ehrms पोर्टल कैसे खोलें?

Ehrms पोर्टल को खोलने के लिए आपको google पर https://ehrms.upsdc.gov.in/ सर्च करना होगा, सबसे ऊपर जो वेबसाइट आये उस पर क्लिक करेगे तो आप मानव सम्पदा पोर्टल पर पहुच जायेगे

What is the eHRMS ID?

eHRMS ID मानव संपदा पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए यूजर id है जिसके जरिये आप पोर्टल पर लॉग इन कर सकते है

What is the full form of eHRMS?

eHRMS एक फुल फॉर्म Electronic Human Resource Management System होता है, जिससे कर्मचारी online सर्विस का इस्तेमाल करता है

Leave a Comment