Manav Sampada Portal ehrms.upsdc.gov.in से लेनी होगी छुट्टी

UP Manav Sampada पोर्टल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा द्वारा विकसित किया गया है, इस portal पर आप Manav Sampada up leave application, Salary Slip, e Service book, payroll के लिए online ही अप्लाई कर सकते है

मानव सम्पदा पोर्टल के लिए महत्वपूर्ण लिंक

Manav Sampada क्या है?

उत्तर प्रदेश सरकार ने manav sampada ehrms.upsdc.gov.in पोर्टल को इस लिए बनाया है। जिससे up के सभी कर्मचारियों का डाटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से तैयार किया जा सके और सभी की जानकारी गवर्मेंट के पास हो की कितने कर्मचारी किस विभाग में कार्यरत है।

Government employee के लिए भी आसानी होगी अब उनको छुट्टी के लिए किसी से कहने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब employee डायरेक्ट online ही इस पोर्टल के माध्यम से leave ले सकते है और साथ ही उसका स्टेटस भी चेक सकते है।

Manav Sampada Portal

Manav Sampada Portal पर उपलब्ध डाटा?

इस पोर्टल पर आपको निम्न डाटा देखने को मिल जाता है-

  • Personal Information– Basic Details such as Name, Father Name, Date of Birth, Date of Retirement, Identification Marks, Photo, Caste, Blood Group, Category, Current posting.
  • Employee Address Information – Address detail, contact detail both present and permanent.
  • Employee Professional Information – Initial joining information, cadre, appointment detail.
  • Employee Nomination Information – Nomination detail of GPF/CPS with %age.
  • Employee Education/Training Information – Education and Training Details.
  • Employee Family Information – Family member details
  • Employee Service History Information – Capture data of employee complete service History with 25 different transactions (Joining, Relieving, Promotion, Transfer, Increment, Departmental Exam, Retirement, Suspension etc.)
  • Employee ACR Information – ACR submission detail – Static
  • Employee Departmental Proceeding Information – Department Enquiry/Proceeding details
  • Employee Leave Information – Records employee legacy leave details
  • Employee Award Information – Award specific information.
  • E-Service Book

तो दोस्तों इतने प्रकार की इनफार्मेशन/डिटेल आपकी इस पोर्टल पर फीड होती है, जिसको आप कभी भी देख सकते है, साथ ही इसका एक app mSTHAPNA के नाम से बनाया गया है, इसका आप इस्तेमाल कर सकते है application का लिंक आपको ऊपर देखने को मिल जायेगा या आप इसे प्ले स्टोर से भी इनस्टॉल कर सकते है

हम अपनी ID कैसे खोजें, कहां से मिलेगी?

इसके लिए आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा वहां जाकर आप अपने विभाग का नाम और अपना मोबाइल नंबर डाल कर सर्च कर सकते है

Manav Sampada पोर्टल पर मेरा डिफ़ॉल्ट पासवर्ड क्या है?

मानव संपदा पोर्टल पर किसी भी व्यक्ति का डिफ़ॉल्ट पासवर्ड उस व्यक्ति के नाम के प्रथम तीन अक्षर जो की कैपिटल हों और उसकी जन्मतिथि का वर्ष से मिलाकर बनाया जाता है । जैसे यदि किसी व्यक्ति का नाम राजेश कुमार है और उसकी जन्मतिथि 1981 है, तो उसका पासवर्ड RAJ1981 होगा। किसी व्यक्ति का नाम विकास है और उसका जन्म वर्ष 1976 है तो उसका पासवर्ड VIK1976 होगा।

Manav Sampada Portal UP for leave application

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://ehrms.upsdc.gov.in/ पर जाना होगा।
  • जैसा की आप लोग निचे फोटो में देख रहे होगे, Ehrms Login पर क्लिक करेगे।
  • जैसे ही आप manav sampada login पर क्लिक करेगे आपके सामने एक नयी विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपना डिपार्टमेंट सेलेक्ट करना होगा।
  • डिपार्टमेंट सेलेक्ट करने के बाद आपको उसमे अपना ehrms के लिए मिला यूजर id और पासवर्ड डालना होगा।
manav sampada लखनऊ उत्तर प्रदेश
  • User Id और password डालने के बाद capture कोड फिल करके लॉग इन पर क्लिक करेगे
  • जैसे ही आप लॉग इन पर क्लिक करेगे आप अपने प्रोफाइल के dasboard पर पहुच जायेगे
  • अब यहाँ से आप छुट्टी के लिए अप्लाई कर सकते है, उसके लिए आपको Leave Module पर जायेगे
  • Leave Module पर जब आप जायेगे तो उस समय आपके सामने निचे दिए गए आप्शन दिखाई देगे जो फोटो में दिखैया गया है
  • इसके बाद my leave पर जायेगे जैसे आप उस पर जायेगे
  • आपके सामने अप्लाई leave का आप्शन आ जायेगा
  • अब आपको apply leave पर क्लिक कर देना होगा जैसे आप इस पर क्लिक करेगे आपके सामने नयी विंडो खुलेगी
  • सबसे पहले 1 नंबर पर प्रतिवेदक अधिकारी का नाम दिखेगे जिसको आप बदल भी सकते है
  • leave के प्रकार में प्रकार सेलेक्ट करे, कबसे कब तक छुट्टी चाहिए डेट चुने और निचे नंबर ऑफ़ डे आ जायेगा
  • leave का अधर लिखना होगा, किस आधार पर आप leave ले रहे है
  • उसके बाद स्टेशन leave है मतलब आप अपना शहर छोड़ कर कही बहार जा रहे है अगर हाँ तो हां करे वरना नहीं पर सेलेक्ट करे
  • उसके बाद अगर आप स्टेशन leave ले रहे है तो उस leave में आप कहा पर होगे उसका पता लिखे
  • सबसे आखिर में अपलोड का आप्शन दिया है अगर अपने कोई लैटर लिखा हुआ है तो उसको अपलोड भी कर सकते है
  • वैसे cl के केस में कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करने की जरूरत नहीं होती है

मानव संपदा यूपी बेसिक एजुकेशन

Manva Sampada UP में सबसे पहले इस्तेमाल करने वाला विभाग एजुकेशन विभाग था, एजुकेशन विभाग ने सबसे पहले इसका इस्तेमाल करना चालू किया दोस्तों अगर आप बेसिक के empolyee है तो इसके लिए आपके पास यूजर id और पासवर्ड होना चाहिए

इसका यूजर id और पासवर्ड आपको अपने विभाग से मिल जायेगा जिसका इस्तेमाल कर आप मानव संपदा पर छुट्टी ले सकते है, अपना पेरोल देख सकते है, सैलरी स्लिप निकलवा सकते है और भी कई चीजे है जो आप पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते है

F&Q

क्या मुझे Manav Sampada का पासवर्ड चेंज करना चाहिए?

हाँ यदि आप ने मानव संपदा के डिफाल्ट पासवर्ड से लॉग इन कर लिए है, तो इस दशा में आपको अपना पासवर्ड बदल लेना चाहिए

मेरे मोबाइल नंबर पर OTP नही आ रहा है, क्या करें?

आपको बीआरसी कार्यालय में संपर्क करना पड़ेगा और अपना मोबाइल नंबर मानव सम्पदा पोर्टल पर दर्ज कराना पड़ेगा

How can i find service book on manav sampada ?

Manav Sampada में लॉग इन करने के बाद आप अपनी सर्विस बुक को देख सकते है

मानव संपदा यूपी बेसिक एजुकेशन विभाग में कब से लागू होगा?

मानव संपदा का इस्तेमाल सबसे पहले करने वाला विभाग बेसिक एजुकेशन विभाग ही था कई वर्षो से इसका इस्तेमाल विभाग द्वारा किया जा रहा है

मानव संपदा यूपी बेसिक एजुकेशन यूपी लॉगिन कहा से मिलेगा?

आपको अपने विभाग के द्वारा ही मानव संपदा पोर्टल के लिए लॉग इन id और पासवर्ड provide कराया जायेगा जिसका इस्तेमाल कर पायेगे